रात होते ही आने लगेगी तेज नींद, बस कर लें ये काम


By Ritesh Mishra21, Mar 2025 05:10 PMnaidunia.com

अच्छी नींद हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। आजकल की भाग-दौड़ भरी लाइफस्टाइल, बढ़ता तनाव और गलत आदतें नींद के पैटर्न को खराब कर देतीं हैं।

तुरंत नींद कैसे लाएं?

अगर आपको रात को नींद नहीं आती और आप लंबे समय तक जागते रहते हैं, तो इसका असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है। आज हम आपको ऐसे आसान उपाय बताएंगे, जिन्हें अपनाने से आपकी नींद बेहतर होगी और आपका शरीर और दिमाग शांत रहेगा।

स्क्रीन टाइम कम करें

सोने से कम से कम एक घंटा पहले मोबाइल, टीवी और कंप्यूटर से दूर रहें। स्क्रीन की नीली रोशनी आपके दिमाग को जगाए रखती है, जिससे नींद आने में दिक्कत होती है।

गर्म दूध का सेवन करें

सोने से पहले गर्म दूध पिए, दूध में ट्रिप्टोफैन नामक एमिनो एसिड होता है, जो नींद को लाने में मदद करता है। इसे पीने से आपको सुकून मिलता है और नींद में सुधार होता है।

कमरे का तापमान बैलेंस रखें

रात में अच्छी और गहरी नींद के लिए बेडरूम का तापमान संतुलित रखें। कई शोधों में यह पाया गया है कि ठंडे कमरे में सोने से व्यक्ति को अच्छी नींद आती है।

एक्सरसाइज को शामिल करें

रोज एक्सरसाइज करने से न सिर्फ आप स्वस्थ रहेंगे, बल्कि इससे रात में अच्छी नींद भी आएगी। दरअसल, व्यायाम करने से शरीर में मेलाटोनिन का उत्पादन बढ़ता है, जो अच्छी नींद के लिए जिम्मेदार है।

कैफीन का सेवन न करें

यदि आपको अच्छी नींद नहीं आती है, तो रात के समय चाय-कॉफी या अल्कोहल का सेवन न करें। दरअसल, कैफीन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करने से रात में नींद नहीं आती है। इससे आपकी नींद बार-बार टूट सकती है या बेचैनी हो सकती है।

केले का सेवन करें

केले मैग्न‍िशयिम का बहुत अच्छा स्त्रोत है ये नींद को बढ़ावा देने के साथ ही मांसपेशियों में होने वाले खिंचाव और तनाव को कम करता है। जिसके कारण आपको अच्छी नींद आती है।

रात होते ही आने लगेगी तेज नींद, बस कर लें ये काम। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

2 चीजों से बना स्प्रे बालों के लिए है जादुई