शादी के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन हैं पत्नी


By Ritesh Mishra20, Jan 2025 01:22 PMnaidunia.com

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है। स्टार प्‍लेयर दो दिन पहले शादी के बंधन में बंधे हैं। इन्होंने शिमला में गोपनीय तरीके से शादी की है।

नीरज की शादी

नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उनके पोस्ट को देखने के बाद हर कोई दंग रह गया है।

इंस्‍टाग्राम से दी शादी की जानकारी

नीरज ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की 3 फोटो शेयर की हैं। जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं।

नीरज चोपड़ा की पत्नी का नाम

नीरज चोपड़ा ने पोस्ट में कैप्शन भी डाला है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के नाम का खुलासा किया है।

नीरज चोपड़ा की पत्नी का नाम क्या है?

खिलाड़ी ने अपने कैप्शन में लिखा- जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिजनों के साथ की। बता दें, कि स्टार प्लेयर की पत्नी का नाम हिमानी है।

नीरज चोपड़ा का सिल्‍वर मेडल

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। जिसके बाद उन्हें अमेरिकी पत्रिका ट्रैक एंड फील्ड न्यूज ने टॉप भाला फेंक एथलीट करार दिया था।

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का स्थान

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 89.45 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। वे दूसरे स्थान पर रहे और सिल्क सिल्वर मेडल जीता।

पेरिस ओलंपिक में पहला स्थान

पेरिस ओलंपिक में पहले स्थान पर पाकिस्तान के अरशद नदीम थे। उन्होंने 92.97 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और गोल्ड मेडल जीता।

इसी तरह की खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

सचिन तेंदुलकर के वो रिकॉर्ड, जिसे कोई नहीं तोड़ पाया