घर में नकारात्मक शक्ति का है वास, तो करें वास्तु के ये उपाय


By Ayushi Singh21, Dec 2024 03:10 PMnaidunia.com

अक्सर लोग घर में कुछ अजीब चीजें महसूस करते हैं, जिसके कारण वह कई बार डर भी जाते हैं। आइए जानते हैं कि घर में नकारात्मक शक्ति का है वास, तो करें वास्तु के ये उपाय-

कपूर जलाएं

अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, तो शाम के समय में कपूर जलाएं और पूरे घर में धूमाए। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियों दूर होती है।

फिटकरी रखें

शाम के समय में खिड़की के पास कांच की कटोरी में फिटकरी रखें और इसे हर महीने बदलते रहें। ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियों का घर में प्रवेश नहीं होता है।

पीले रंग का बल्ब लगाएं

रात में सोते समय अगर डर जाते हैं,तो कमरे में पीले रंग का बल्ब लगाएं। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और डरावने सपने भी दूर होते हैं।

भजन सुने

अगर घर में अकेले हैं,तो शाम के समय में धार्मिक भजन सुनना चाहिए। इससे घर-परिवार में शांति बनी रहती है और वातावरण भी शुद्ध होता है।

हवन करें

अगर घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है,तो शुभ मुहूर्त देखकर घर में हवन करवाना चाहिए। इससे घर में छाई हुई उदासी दूर होती है।

टूटी-फूटी चीजें निकाले

वास्तु के अनुसार, घर में टूटी-फूटी चीजें नहीं रखनी चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और कई समस्याएं भी आती है।

घर में नकारात्मक शक्ति का वास है, तो वास्तु के ये उपाय करें। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शनिवार के शाम करें ये उपाय, ढैय्या-साढ़ेसाती से मिलेगी राहत