घर से बाहर जाते समय भूलकर भी न करें इन संकेतों को इग्नोर


By Sahil03, Oct 2023 05:40 PMnaidunia.com

अशुभ चीजों से बचना

बड़े-बुजुर्ग अक्सर घर से बाहर जाते समय कुछ बातें बताते हैं, जिन्हें फॉलो करने से अशुभ चीजों से बचा जा सकता है। ज्योतिष के मुताबिक, इन संकेतों का काफी प्रभाव पड़ता है।

छींक आना

अक्सर ऐसा होता है कि घर से बाहर जाते समय किसी न किसी को छींक आ जाती है। यदि बगैर किसी बीमारी के आपको छींक आती है तो यह अशुभ हो सकती है। ऐसे में कुछ समय बाद ही घर से निकलें।

ये वस्तुएं देती हैं शुभ संकेत

अगर आपको घर से बाहर निकलते समय पान का पत्ता, मछली, हाथी या कोई अर्थी नजर आती हैं तो यह एक शुभ संकेत है। संभावना है कि आपका कोई अटका हुआ कार्य पूरा हो सकता है।

असफलता की सूचक चीजें

यदि घर से निकलते समय आपको कूड़ा, खाली बर्तन या दूध नजर आता है तो ये असफलता का संकेत है। ऐसे में आपको कार्य को लेकर सचेत होने की जरूरत है।

मांगलिक कार्य का संकेत

अक्सर ऐसा होता है कि घर से निकलते समय फूल या फूल माला नजर आती है। इसका संकेत है कि कोई मांगलिक कार्य होने वाला है।

रास्ते में पैसा मिलना

कई बार ऐसा होता है कि रास्ते में पैसे गिरे हुए मिल जाते हैं। यदि आपको नोट के रूप में धन की प्राप्ति होती है तो यह एक शुभ संकेत है।

सिक्के मिलना

कई बार सिक्के भी गिरे हुए मिल जाते हैं, लेकिन यह अशुभ संकेत है। इसका मतलब निकलता है कि आपका काम अभी पूरा होने में थोड़ा और समय लगेगा।

अजीब सी घटना होना

अगर घर से बाहर निकलते ही आपका पैर कीचड़ या गोबर में पड़ जाता है तो सावधान हो जाए। यह घटना संकेत करती है कि आपका सामना किसी समस्या से होने वाला है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पितृपक्ष में क्या दान करना चाहिए?