इन चीजों के साथ कभी न खाएं मूली, वरना सेहत को होगा नुकसान
By Hemraj Yadav
2023-03-29, 14:24 IST
naidunia.com
दूध
मूली खाने के तुरंत बाद दूध पीने से पाचन तंत्र तबाह हो सकता है। मूली खाने के बाद दूध पीने से सीने में जलन, एसिड रीफलक्स और पेट दर्द तक हो सकता है।
खीरा
खीरे और मूली को एक साथ नहीं खाना चाहिए। खीरे में एसकॉर्बेट होता है, जो विटामिन सी को अवशोषित करता है। इसलिए इन दोनों को साथ में नहीं खाएं।
संतरा
संतरा और मूली एक के बाद एक खाने से सेहत खराब हो सकती है। मूली और संतरे का मिश्रण जहर से कम नहीं है। आपकी तबीयत को बिगाड़ सकता है।
करेला
करेले के साथ मूली नहीं खाना चाहिए। दरअसल, इन दोनों में पाए जाने वाले प्राकृतिक तत्व आपस में मिलकर आपकी सेहत खराब कर सकते हैं।
चाय
चाय और मूली का मिश्रण भी बेहद खतरनाक है, क्योंकि इससे कब्ज और एसिडिटी हो सकती है। मूली की तासीर ठंडी होती है और चाय की गर्म।
ज्यादा मूली न खाएं
ज्यादा मूली खा लेने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है। मूली खाने से पेशाब ज्यादा बनती है। बार-बार बाथरूम जाने से शरीर में डीहाइड्रेशन हो सकता है।
ये लोग न खाएं मूली
ऐसा कहा जाता है कि मूली खाने से ब्लड शुगर का स्तर कम हो सकता है, इसलिए अगर आप लो बीपी से जूझ रहे हैं, तो आपको इसे खाने से बचना चाहिए।
Summer Vacation: गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें
Read More