किसी को गिफ्ट न करें ये चीजें, बिगड़ सकता है रिश्ता


By Sahil26, Aug 2023 03:09 PMnaidunia.com

गिफ्ट

अक्सर लोग अपने पसंदीदा व्यक्ति को तोहफा देते हैं। गिफ्ट देने से पहले जान लें कि किन चीजों को गलती से भी दोस्तों या किसी रिश्तेदार को नहीं देना चाहिए।

देवी-देवताओं की मूर्ति

ज्यादातर लोग देवी-देवताओं की मूर्तियां गिफ्ट में देते हैं। अगर सामने वाला इसका सम्मान नहीं कर पाता है तो इसका दोष आपको लग सकता है।

पानी का सामान

पानी का कोई सामान भी गिफ्ट में नहीं देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसे गिफ्ट किसी दूसरे को देने से आपका भाग्य उसके पास चला जाएगा।

महाभारत न करें गिफ्ट

वैसे तो आप कोई भी ग्रंथ किसी को गिफ्ट कर सकते हैं, लेकिन महाभारत को गिफ्ट में न दें। ऐसा करने से आपके रिश्तों में दरार भी आ सकती है।

रूमाल न दें

ऐसा माना जाता है कि रूमाल गिफ्ट में देने से सामने वाले के मन में निराशा की भावना पैदा हो जाती है। इस वजह से तोहफे में रूमाल नहीं दिया जाता है।

कटलरी न करें गिफ्ट

कभी भी नुकीली चीजों को गिफ्ट नहीं करना चाहिए। कटलरी, चाकू, कैंची तोहफे में देने से रिश्तों में नाराजगी पैदा हो सकती है।

पर्स ना करें गिफ्ट

पर्स या बैग को खुद खरीदना शुभ होता है। अगर आप किसी को पर्स या बैग गिफ्ट में देते हैं तो आपकी सकारात्मक वित्तीय ऊर्जा सामने वाले के पास चली जाती है।

फुटवेयर्स न दें

जूते या चप्पल को गिफ्ट में देने से रिश्ते टूटने की कगार पर आ जाते हैं। इस वजह से फुटवेयर्स को तोहफे में देना शुभ नहीं होता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

फ्रिज से क्‍यों आती है भयंकर बदबू? जानें