शरीर के किसी भी हिस्से में थोड़ा दर्द भी हमें असहज कर देता है। कई बार पोषक तत्व की कमी के साथ यह दर्द किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी होता है।
लगातार दर्द से रूमेटाइड अर्थराइटिस, ओस्टियोआर्थराइटिस, फाइब्रॉइड, पेट में छाले, कैंसर, सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी का खतरा हो सकता है।
अगर सिर दर्द लगातार बना रहता है तो माइग्रेन, नींद की कमी, आंखों पर दबाव और स्ट्रेस का खराब मैनेजमेंट वजह हो सकती है। आयरन की कमी हो सकती है।
पेट दर्द लगातार रहने पर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर, यूरीनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन या रिप्रोडक्टिव सिस्टम से जुड़ी दिक्कतों के साथ पेट में छाले हो सकते हैं।
कैल्शियम की कमी के कारण जोड़ों का दर्द होता है। इससे पीठ या कमर दर्द, रीढ़ की हड्डी या फिर किडनी से जुड़ी समस्याओं का संकेत होता है।
मांसपेशियों में लगातार दर्द शरीर में विटामिन-D की कमी का संकेत है। इसकी कमी होने पर शरीर में हड्डियां भी कमजोर होने लगती है।
सीने में दर्द हार्ट अटैक या पलमोनरी एंबॉलिज्म का भी संकेत हो सकता है। ऐसे में तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। यह जानलेवा हो सकता है।
पैरों में दर्द के साथ सूजन भी है, तो इसकी वजह डीप वेन थ्रोम्बोसिस या फिर पेरिफेरल आर्टरी बीमारी भी हो सकती है।