घर की पूर्व दिशा में कभी न रखें ये चीजें, हो जाएंगे कंगाल


By Sandeep Chourey2023-05-18, 14:27 ISTnaidunia.com

घर का वास्तु

वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत ही अधिक महत्व होता है। घर में रखा सभी सामान यदि वास्तु के अनुसार रखा जाए तो घर में हमेशा शांति और समृद्धि रहेगी।

ये रखें सावधानी

वास्तु के मुताबिक पूर्व दिशा में वायु तत्व का वास होता है। ऐसे में इस दिशा से ऊर्जा, ताजगी और खुशियां मिलती है। इन दिशा में चीजों को रखने समय ये सावधानी रखें -

कबाड़ न रखें

घर की पूर्व दिशा में भूलकर भी कबाड़ इकट्ठा नहीं करना चाहिए। घर की पूर्व दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए।

भारी सामान न रखें

पूर्व दिशा में भारी सामान नहीं रखना चाहिए। यदि इस दिशा में भारी सामान रखना पड़ता है तो ज्यादा सामान न रखें।

पानी की टंकी रखें

पूर्व दिशा में पानी की टंकी और कुआं होना शुभ होता है। आपको इस दिशा में ऐसा सामान रखना चाहिए, जिससे घर में हवा का संचार बना रहे।

ज्यादा ऊंची दीवार न रखें

घर के पूर्व दिशा की दीवार कम ऊंची होनी चाहिए। इस दिशा की दीवार जितनी कम ऊंची होगी, उतनी ही अधिक यश-प्रतिष्ठा और सम्मान घर के मालिक को मिलेगा।

खिड़की जरूर रखें

घर की पूर्व दिशा में एक खिड़की जरूर रखें। यह घर में सुख-समृद्धि का वास का कारण बनती है।

स्किन को बूढ़ा होने से रोकते हैं ये 4 विटामिन