New Year 2023: नए साल पर ग्वालियर के इन मंदिरों में भगवान के दर्शन करें
By Anil Tomar2022-12-28, 15:55 ISTnaidunia.com
अचलेश्वर महादेव
शहर के प्रमुख मंदिरों में अचलेश्वर महादेव मंदिर प्रमुख है। सुबह से लेकर रात तक कोई कभी भी भगवान के दर्शन करने के लिए जा सकता है और आशीर्वाद ले सकता है।
शीतला माता मंदिर
शहर से करीब 15 किमी की दूरी पर है। यह मंदिर काफी प्राचीन है। यहां पर जाकर माता के मंदिर के दर्शन कर अपने नए साल की शुरुआत कर सकते है।
खेड़ापति हनुमान मंदिर
खेडापति हनुमान मंदिर शहर का प्राचीन मंदिर है। यहां भी नए साल पर जाकर आप पूजा अर्चना कर नए साल की शुरुआत कर सकते हैं।
गरगज के हनुमानजी
शहर के पास ही गरगज पहाड़ी पर गरगज के हनुमानजी का मंदिर है। नए साल की पहली तारीख को रविवार है, इसलिए यहां भी खासी भीड़ रहेगी।
सूर्य मंदिर
गोले के मंदिर के पास स्थति सूर्य मंदिर कोणार्क शैली में बना आकर्षक मंदिर है। न यहां जाकर भगवान सूर्य देव से आप आशीर्वाद लेकर नए साल का शुभारंभ कर सकते हैं।
शनि मंदिर
शहर से करीब 20 किमी दूर पर त्रेतायुगीन शनि का मंदिर है। नए साल पर आम शनि मंदिर भी जा सकते हैं और शनिदेव का आशीर्वाद ले सकते हैं।
Health Tips आपने कभी किया है मखाने का सेवन, जानिये इसके गुण