Vastu Tips: अपनाएं फिटकरी से जुड़े ये वास्तु उपाय, समस्याओं से मिलेगी मुक्ति
By Ravindra Soni2022-12-28, 01:22 ISTnaidunia.com
बाथरूम में रखें फिटकरी
बाथरूम में एक कटोरी में फिटकरी रखने से कीटाणुओं के साथ-साथ घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। हर महीने कटोरी में रखी फिटकरी बदलते रहें।
धन-हानि से बचाए
यदि आप किसी नए घर में शिफ्ट हुए हैं और आपको वहां लगातार धन हानि हो रही है तो घर के एक कोने में फिटकरी का टुकड़ा ऐसी जगह रख दें, जहां किसी की नजर न पड़े। इससे वास्तु दोष खत्म होगा।
व्यापार में सफलता के लिए
यदि आपको व्यापार में नुकसान हो रहा है तो एक काले कपड़े में फिटकरी बांधकर अपनी दुकान या आफिस के द्वार पर टांग दें। इससे नकारात्मक शक्तियां दूर होंगी और व्यापार में सफलता मिलेगी।
बचत की खातिर
आप कमाते तो हैं, लेकिन आपके पास पैसा नहीं टिकता। ऐसे में आप अपनी तिजोरी या पैसे रखने के स्थान पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर फिटकरी रख दें। इससे लाभ होगा।
परिवार में शांति
यदि परिवार के सदस्यों में अक्सर कलह होती है तो रात को पलंग के नीचे एक लोटा पानी में फिटकरी के कुछ टुकड़े डालकर रख दें। सुबह इसे पीपल पर चढ़ा दें। इससे परिवार में सुख-शांति आएगी।
बुरे सपने से बचाए
यदि नींद में बुरे सपने आते हैं या सोते समय डर लगता हो तो मंगल या रविवार को बिस्तर के नीचे काले कपड़े में फिटकरी बांधने से यह समस्या दूर होगी।
Year Ender 2022: इस साल लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आईं ये कारें