अपने आराध्य की आराधना के लिए पूजाघर, घर की देहलीज तथा तुलसी के पास दीपक लगाया जाता है।
किसी भी स्थान पर दीपक लगाने के कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है तभी शुभ फल प्राप्त होता है।
जलाने से पहले दीपक को प्रतिदिन साफ भी करना चाहिये।
जानकारों का कहना है कि देवताओं के लिए खड़ी बाती और देवियों के लिए लंबी बाती का दीपक में उपयोग करना चाहिये।
ज्योतिषियों की राय है कि दीपक का मुंह हमेशा दक्षिण दिशा में होना चाहिये। इसके साथ ही इसे प्लेट, फूल अथवा पत्ते पर ही रखना चाहिये।
तेल के दीपक में कलावे की बाती और घी के दीपक में रूई की बाती का उपयोग करना चाहिये।
जानकारों के अनुसार मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।