New Year 2023: नव वर्ष में दीपक जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान
By Hemant Upadhyay
2022-12-30, 17:37 IST
naidunia.com
आराधना के लिए दीपक
अपने आराध्य की आराधना के लिए पूजाघर, घर की देहलीज तथा तुलसी के पास दीपक लगाया जाता है।
दीपक ऐसे ही नहीं जलाएं
किसी भी स्थान पर दीपक लगाने के कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है तभी शुभ फल प्राप्त होता है।
रोज करें दीपक साफ
जलाने से पहले दीपक को प्रतिदिन साफ भी करना चाहिये।
ऐसी हो दीपक की बाती
जानकारों का कहना है कि देवताओं के लिए खड़ी बाती और देवियों के लिए लंबी बाती का दीपक में उपयोग करना चाहिये।
किस दिशा में रखें
ज्योतिषियों की राय है कि दीपक का मुंह हमेशा दक्षिण दिशा में होना चाहिये। इसके साथ ही इसे प्लेट, फूल अथवा पत्ते पर ही रखना चाहिये।
यह भी ध्यान रखें
तेल के दीपक में कलावे की बाती और घी के दीपक में रूई की बाती का उपयोग करना चाहिये।
मुख्य द्वार पर दीपक
जानकारों के अनुसार मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
New year 2023: नए साल के पहले दिन होगा खुशियों का आगमन
Read More