आम तौर पर लोग शराब को सोडा, कोल्ड ड्रिंक के साथ मिक्स कर पीना पसंद करते हैं। लेकिन ये सेहत के लिए अच्छा नहीं है।
वाइन एक्सपर्ट्स के मुताबिक एल्कॉहल की मिक्सिंग अच्छा आइडिया नहीं है। इससे जश्न का मजा खराब हो सकता है।
सोडा के साथ शराब पीने से सोडे का कॉर्बन डाई ऑक्साइड खून में तेजी से घुल जाता है। इससे अचानक तेज नशा छाता है।
सोडे में फास्फोरिक एसिड भी होता है, जो शरीर में मौजूद कैल्शियम को गला देता है। लंबे इस्तेमाल से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं।
कोल्ड ड्रिंक में सोडे के साथ ही काफी मात्रा में चीनी भी होता है। इससे खून में शुगर के लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
एनर्जी ड्रिंक के साथ शराब लेने पर नशे के एहसास कम और देर से होता है। इसकी वजह से लोग ज्यादा शराब पी लेते हैं।
किसी भी हार्ड स्पिरिट में बीयर मिलाकर पीने से भी नशा काफी तेजी से चढ़ता है और ब्लैक आउट का खतरा बढ़ जाता है।