New Year 2023: एल्कॉहल के साथ मिक्सिंग खतरनाक, जानें इसके नुकसान


By Shailendra Kumar29, Dec 2022 10:08 PMnaidunia.com

ड्रिंक्स में मिक्सिंग खतरनाक

आम तौर पर लोग शराब को सोडा, कोल्ड ड्रिंक के साथ मिक्स कर पीना पसंद करते हैं। लेकिन ये सेहत के लिए अच्छा नहीं है।

खराब हो जाएगा जश्न का मजा

वाइन एक्सपर्ट्स के मुताबिक एल्कॉहल की मिक्सिंग अच्छा आइडिया नहीं है। इससे जश्न का मजा खराब हो सकता है।

सोडा मिलाना ठीक नहीं

सोडा के साथ शराब पीने से सोडे का कॉर्बन डाई ऑक्साइड खून में तेजी से घुल जाता है। इससे अचानक तेज नशा छाता है।

कमजोर हो जाएंगी हड्डियां

सोडे में फास्फोरिक एसिड भी होता है, जो शरीर में मौजूद कैल्शियम को गला देता है। लंबे इस्तेमाल से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं।

बढ़ जाएगा शुगर लेवल

कोल्ड ड्रिंक में सोडे के साथ ही काफी मात्रा में चीनी भी होता है। इससे खून में शुगर के लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

देर से होगा नशे का अहसास

एनर्जी ड्रिंक के साथ शराब लेने पर नशे के एहसास कम और देर से होता है। इसकी वजह से लोग ज्यादा शराब पी लेते हैं।

मिक्स ना करें बीयर

किसी भी हार्ड स्पिरिट में बीयर मिलाकर पीने से भी नशा काफी तेजी से चढ़ता है और ब्लैक आउट का खतरा बढ़ जाता है।

New Year 2023 Resolution: नए सपने और नई उम्मीद, जिंदगी बनेगी खास