New Year 2023 : नव वर्ष में खुशहाली के लिए ये उपाय भी आजमाएं


By Hemant Upadhyay2022-12-30, 16:24 ISTnaidunia.com

दरवाजे पर बनाएं स्‍वस्तिक

नए साल में खुशहाली के लिए घर के मुख्‍य दरवाजे पर स्‍वस्तिक बनाएं। इससे शुभ फल प्राप्‍त होगा।

उत्‍तर दिशा में रखें कुबेर की प्रतिमा

जानकारों का कहना है कि अपने घर में कुबेर की प्रतिमा उत्‍तर दिशा में रखने से आर्थिक तंगी नहीं होती है।

घर में छिड़कें गंगाजल

ज्‍योतिषियों की राय है कि नव वर्ष में अपने आराध्‍य की पूजा कर पूरे घर में गंगाजल छिड़कना चाहिये।

सूर्यदेव की करें आराधना

नववर्ष में सूर्य देव की आराधना से शुभ फल की प्राप्ति होगी। उगते हुए सूर्य को अर्घ्‍य देने से आरोग्‍य की प्राप्ति होती हे।

मां लक्ष्‍मी की करें पूजा

नव वर्ष में मां लक्ष्‍मी की पूजा फलदायी होगी। गुरुवार को पीले कपड़े में पीले पुष्‍प, पीली मिठाई लक्ष्‍मी को अर्पित करनी चाहिये।

मंगलमूर्ति को करें प्रसन्‍न

नए साल में विधि विधान से भगवान गणपति की पूजा करें। शुभ फल के मंगलमूर्ति को दुर्वा अर्पित करें।

New Year 2023 Gift: नए साल में दे राशि के हिसाब से गिफ्ट