New Year 2023 Upay: नए साल में करें भोजपत्र के ये खास उपाय, हो जाएंगे धनवान
By Ekta Sharma2022-12-29, 18:30 ISTnaidunia.com
नए साल के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भोजपत्र संबंधी कुछ उपायों को अपना सकते हैं। जानिए नए साल में सुख-समृद्धि, खुशहाली पाने के लिए कौन से उपाय करना होगा शुभ।
भोजपत्र
भोजपत्र एक पेड़ की छाल होती है। इसका इस्तेमाल तंत्र मंत्र, वैदिक या शाबर मंत्रों के जाप आदि में किया जाता है। माना जाता है कि इसमें मंत्र लिखने से प्रभाव अधिक पड़ता है।
धन लाभ के लिए
भोजपत्र पर रक्त चंदन में थोड़ा सा पानी मिलाकर मोर पंख की मदद से 'श्रीं' लिख लें। इसके बाद मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए इसे तिजोरी या फिर अलमारी में रख लें।
धनवान बनने के लिए
मेहनत करने के बाद भी आप अधिक धन नहीं कमा पा रहे है, तो नए साल में पड़ने वाली पूर्णिमा को मां लक्ष्मी को एक कटोरी चावल और दूध से बनी खीर अर्पित करें। इससे महालक्ष्मी जल्द प्रसन्न होगी।
पैसा वापस पाने के लिए
अगर कोई आपका कर्ज वापिस नहीं कर रहा है तो थोड़ा सा कपूर जलाकर उसका काजल निकाल लें। इसके बाद एक भोजपत्र लेकर इसी काजल से पैसा देने वाले व्यक्ति का नाम लिख दें। ऐसा करने से आपको जल्द ही पैसा वापस मिल जा
शत्रुओं पर विजय पाने के लिए
अगर आपके शत्रु बेवजह आपको परेशान कर रहे है और आप इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो एक भोजपत्र पर लाल चंदन से शत्रु का नाम लिख लें और इसे शहद भरे हुए जार में भिगोकर रख दें। इससे वह शत्रु खुद ब खुद शांत ह
New Year 2023: नव वर्ष में कीजिये शनि देव की उपासना