New Year 2023: नये साल में रायपुर के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन
By Vinita sinha2022-12-28, 19:10 ISTnaidunia.com
दीपों से जगमगाएगा श्रीराम मंदिर
वीआइपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में रात्रि महाआरती के बाद हजारों दीप जलाएं जाते हैं।
हटकेश्वर महादेव मंदिर
छत्तीसगढ़ का मिनी काशी है यह मंदिर। खारुन नदी में नौकायन और लक्ष्मण झूला से होकर उस पार बने गार्डन में बच्चे मनोरंजन कर सकते हैं।
भव्य कौशल्या मंदिर
चंद्रखुरी गांव में ऐतिहासिक माता कौशल्या मंदिर में श्रीराम की 51 फीट ऊंची और माता कौशल्या की प्राचीन प्रतिमा मौजूद है।
बंजारी मंदिर
यहां मूर्ति बगलामुखी रूप में हैं। यहां इंडिया गेट की तर्ज पर अमर जवान जोत प्रज्वलित है।
महामाया मंदिर
पुरानी बस्ती स्थित इस मंदिर में माता की मूर्ति थोड़ी सी तिरछी दिखती है। प्रज्जवलित जोत की रखवाली करते हैं सेवादार
बूढ़ादेव का स्वरुप बूढ़ेश्वर मंदिर
भगवान भोलेनाथ की आरती के लिए रामेश्वर से मंगवाई जाती है भस्म। यहां स्थित कुआं कभी नहीं सूखता। गर्भगृह में शिवलिंग के साथ गणेश, कार्तिकेय, माता पार्वती के दर्शन एक साथ किए जा सकते हैं।
दूधाधारी मठ
500 साल पुराने इस मठ में भगवान श्रीराम-जानकी, भगवान बालाजी और हनुमान जी विराजे हैं। मठ के महंत गाय के दूध से हनुमानजी का अभिषेक कर उसी दूध का सेवन करते थे।
Sara Tendulkar: बेहद खूबसूरत हैं सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर, देखिए तस्वीरें