New Year Remedies 2023: 31 दिसंबर से 45 दिन तक करें ये उपाय, कदम चूमेगी सफलता


By Kushagra Valuskar2022-12-28, 20:37 ISTnaidunia.com

नए साल में करें ये उपाय

31 जनवरी से लेकर लगातार 45 दिन तक यदि शमी के पौधे की पूजा की जाए, तो सालभर किसी तरह के कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता।

नियमित पूजा से लाभ

अगर आपके तरक्की में रुकावटें आ रही हैं, तो घर में शमी का पौधा लगातार उसकी नियमित पूजा करने से लाभ होगा।

सुख-समृद्धि का वास

शमी का पौधा घर में लगाने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है। साथ ही धन संबंधी परेशानी दूर होती है।

वास्तु दोष

शमी का पौधा घर में लगाने से वास्तु दोष दूर हो जाता है।

विवाह

वैदिक शास्त्र के अनुसार लगातार 45 दिन तक शमी के पौधे के पास दीपक जलाने से विवाह की बाधाएं दूर होती हैं।

प्रदोष काल

शमी के पौधे की पूजा प्रदोष काल में करने से लाभ होता है। वहीं नियमित जल अर्पित करने से घर में देवी लक्ष्मी का आगमन होता है।

Neem: औषधीय गुण के साथ ज्योतिष में भी महत्व रखता है नीम