Nia Sharma: शाॅर्ट ड्रेस पहन समंदर की लहरों के बीच नजर आईं निया शर्मा


By Ekta Sharma2023-01-04, 18:24 ISTnaidunia.com

निया का हाॅट लुक

निया के तरह-तरह के हाॅट लुक सभी को पसंद आते हैं। निया अब अपनी ग्लैमरस अदाओं के लिए ज्यादा जानी जाती हैं। अब निया ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है।

फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं निया

इस फोटोशूट में निया समंदर की लहरों के बीच पोज देती नजर आ रही हैं। इसमें वे काफी हॉट नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहन रखा है।

समंदर किनारे निया

एक बार फिर निया की काफी हॉट तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। साथ ही उन्होंने शानदार गाॅगल्स भी पहन रखे हैं।

फैंस को पसंद आया फोटोशूट

निया के लेटेस्ट हॉट एंड बोल्ड लुक को देख फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उन्हें ये फोटोज काफी पसंद आ रही है। वे तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

निया के कातिलाना पोज

इससे पहले भी निया ने समंदर किनारे बैठकर कातिलाना पोज दिए थे। जिसमें भी वे काफी हाॅट एंड बोल्ड लग रही थीं।

Bhadra Rajyog: बुध गोचर से भद्र राजयोग का निर्माण, इन राशियों का बदलेगा नसीब