चेहरे पर निखार लाने के लिए ज्यादातर लड़कियां बाजार में मौजूद प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। खैर, आप सोने से पहले कुछ घरेलू टिप्स को अपनाकर भी चेहरे को चमकदार बना सकती हैं।
स्किन केयर रूटीन में दूध को जरूर शामिल करें। इसमें मौजूद गुण त्वचा के लिए लाभकारी साबित होते हैं। रात को सोने से पहले चेहरे पर कच्चा दूध लगाएं।
त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा लें। इससे फेस पर नेचुरल निखार आएगा।
चेहरे को चमकदार बनाना चाहते हैं तो स्किन केयर रूटीन में गुलाब जल को आज ही शामिल कर लें। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सोने से पहले गुलाब जल लगाने से चेहरा चमकदार बन जाता है।
चेहरे पर पिंपल्स और दाग-धब्बे ज्यादा हो गए हैं तो सोने से पहले शहद लगाएं। इससे फेस को ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।
चेहरे को चमकदार बनाना चाहते हैं तो दही और हल्दी का पेस्ट लगाएं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह पेस्ट त्वचा को निखारने में मदद करता है।
सोने से पहले चेहरे पर बादाम तेल जरूर लगाएं। माना जाता है कि इसे चेहरे पर अप्लाई करने से नेचुरल निखार आता है।
सोने से पहले नारियल तेल का इस्तेमाल करके चेहरे की मालिश करें। दरअसल, इससे त्वचा को आवश्यक पोषण मिलता है।
यहां हमने जाना कि स्किन को चमकदार बनाने के लिए किन टिप्स को अपनाना चाहिए। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ