अक्सर गर्मी के मौसम में लोगों के तलवों में जलन होने लगती है, जिसके बाद उनकी नींद उड़ जाती है। इसके अलावा पानी की कमी से भी तलवों में जलन हो सकती है।
तलवे में जलन होना मामूली बात नहीं है। जलन होने से चलने-फिरने और सोने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
तलवे के जलन को मिटाने के लिए 1 तेल का इस्तेमाल करने चाहिए। तेल केवल बालों के लिए ही नहीं होते है बल्कि तलवे के जलन को दूर करने के लिए भी तेल है।
तलवे में जलन होने पर नीलगिरी का तेल लगाना चाहिए। नीलगिरी का तेल जलन को दूर करता है, क्योंकि इसमें कई तत्व पाए जाते हैं।
जलन दूर करने के लिए नीलगिरी का तेल इसलिए फायदेमंद साबित है, क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है, जिसके कारण तलवों को ठंडक मिलती है।
तलवे की जलन को कम करने के लिए रात को सोने समय हाथ में 4-5 बूंद नीलगिरी तेल डालकर उससे तलवों की मालिश करें।
नीलगिरी के तेल से तलवों की कम से कम 5 मिनट तक मालिश करें। ऐसा करने से तलवे की जलन थोड़ी ही देर में दूर हो जाएगा।
तलवे में नीलगिरी का तेल लगाने से केवल जलन ही दूर नहीं होती है बल्कि पैरों और तलवों की सूजन भी कम होने लगती है।
तलवें में जलन होने पर नीलगिरी का तेल लगाना चाहिए। हेल्थ से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ