रात में करें नींबू-लौंग के ये टोटके, हो जाएंगे मालामाल


By Arbaaj18, Nov 2023 01:30 PMnaidunia.com

नींबू और लौंग

आमतौर पर आपने दोनों का ही इस्तेमाल किचनों में होते हुए देखा होगा, लेकिन इनका ज्योतिष उपाय भी किया जाता है।

टोटके

अगर आप जल्द ही मालामाल बनना चाहते है, तो रात में इन आसान नींबू-लौंग का उपाय करें।

भाग्य उदय

अगर आपका भाग्य साथ नहीं दें रहा है, तो एक नींबू में लौंग को गाड़े और फिर सिर पर 7 पर घुमा कर फेंक दें।

सफलता

अगर आपको किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है, तो घर में एक नींबू को काटकर उसमें चार लौंग लगाएं और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

बिजनेस में उन्नति

यदि आपके बिजनेस में बढ़ोतरी नहीं मिल रही है, तो एक नींबू के चार टुकड़े करें फिर दुकान या ऑफिस के चारों कोनों में फेंक दें।

बुरी नजर से मुक्ति

अगर किसी को बुरी नजर लग जाए, तो एक नींबू में लौंग को गड़े और फिर उस व्यक्ति के सिर पर घुमाएं। ऐसा करने से बुरी नजर से छुटकारा पाया जा सकता है।

सुख-शांति

यदि आपके घर में रोजाना क्लेश होता है, तो इससे निजात पाने के लिए एक नींबू के चार टुकड़े करें और घर की चारों दिशा में रख दें।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पीरियड्स के समय होता है पैरों में दर्द, ऐसे पाएं राहत