भिखारी को भी सेठ बना सकते हैं नींबू-मिर्च के अचूक टोटके


By Sahil21, Mar 2024 07:17 PMnaidunia.com

नींबू-मिर्च के अचूक टोटके

किचन में नींबू और मिर्च का कई तरीके से इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ज्योतिष में इससे जुड़े कुछ अचूक टोटकों का उल्लेख मिलता है।

वास्तु दोष मिटाने के लिए नींबू

यदि आपके जीवन में लगातार परेशानियां आ रही हैं तो वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर के अंदर नींबू का पेड़ लगाएं। माना जाता है कि यह वृक्ष घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है।

किस्मत जगाने का उपाय

अपनी सोई हुई किस्मत जगाने के लिए नींबू को सिर से पैर तक 7 बार घड़ी की दिशा में वार लें। इसके बाद नींबू के दो टुकड़े करके अलग-अलग दिशाओं में फेंक दें।

नजर दोष से बचाएगा नींबू

घर पर किसी की नजर लग गई है तो शनिवार के दिन नींबू और मिर्च को मुख्य द्वार पर लटका दें। इस उपाय की मदद से आपको नजर दोष से मुक्ति मिल जाएगी।

व्यापार में मिलेगी सफलता

यदि आपको व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा है तो नींबू का एक टोटका करें। इसके लिए 1 नींबू के चार टुकड़े कर लें और उसे दुकान की चारों दीवार से लगाकर चौराहे की चारों दिशाओं में फेंक आएं।

बीमारी में राहत पहुंचाए नींबू

जिन लोगों के घर में कोई न कोई बीमार रहता है तो उन्हें नींबू के टोटके अपनाने चाहिए। इस उपाय के लिए बीमार व्यक्ति के ऊपर से 7 बार नींबू घुमाएं। इसके बाद शाम के समय नींबू के दोनों टुकड़े करके दोनों दिशाओं में फेंक दें।

नौकरी के लिए नींबू का टोटका

यदि आपको नौकरी नहीं मिल पा रही है तो 1 नींबू में 4 लौंग गाड़ दें। इसके बाद 108 बार हनुमान जी के मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से आपको नौकरी में सफलता मिलेगी।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

यहां हमने जाना कि नींबू के टोटकों को कैसे करना चाहिए और इनके क्या फायदे होते हैं। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Holika Dahan 2024: सूखे नारियल का उपाय खोलेगा बंद किस्मत के ताले