नींबू मिर्ची के इन जबरदस्त टोटकों से जागेगी सोई किस्मत
By Prakhar Pandey2023-04-12, 13:54 ISTnaidunia.com
टोटके
आप अक्सर नींबू और मिर्ची को एक धागे में बंधा देखते होंगे, क्या आपको इसके जबरदस्त टोटकों के बारे में पता हैं। आइए जानते हैं।
बुरी नजर
नींबू मिर्ची को अक्सर आप किसी वाहन या स्थान पर लगा देखते होंगे। इसको लगाने की मंशा यह होती हैं कि आपके चीजों को किसी की नजर न लगें।
किस्मत
अपनी सोई किस्मत को जगाने के लिए 1 नींबू को अपने सिर से पैर तक 7 बार वार लें और दो टुकड़े में करके दो अलग दिशाओं में फेंक दें।
नौकरी
बेरोजगारी से हैं परेशान तो दोपहर 12 बजे से पहले नींबू के 4 टुकड़े करके चौराहे पर जाकर 1-1 करके चारों टुकड़ों को उत्तर, दक्षिण,पूर्व और पश्चिम दिशा में फेंक दें। ऐसा करने से जल्द आपकी नौकरी लग सकती हैं
करियर
करियर में सफलता पाने के लिए नींबू को काटकर उसके अंदर चार लौंग गाड़कर ॐ श्री हनुमते नमः का जाप करें। ऐसा करने से आपको जरूर सफलता मिल सकती हैं।
न करें ये काम
सड़क पर लोग अक्सर टोटका करके नींबू या फूल या घड़े में भरकर कुछ न कुछ रख देते हैं। कृपया करके नींबू को पैर से न कुचले, ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मकता आती हैं।
नजर उतारें
अगर आपको किसी की बुरी नजर लग गई हो तो सिर से पैर तक नींबू को वार कर दूर फेंक देना चाहिए। इससे आपकी नजर उतर जाती हैं।
तंत्र
तंत्र शास्त्र के अनुसार आप इन विद्याओं को अपने घर की सुख समृद्धि के लिए उपयोग कर सकते हैं। लिखी हुई बातें सिर्फ जानकारी के लिए हैं, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ