पानी के गिलास में रखें नींबू, एक हफ्ते में बदलेगा भाग्‍य


By Shivansh Shekhar16, Aug 2024 08:00 AMnaidunia.com

नींबू से उपाय

घर हो या दुकान दोनों को नेगेटिव एनर्जी से प्रभावित होने से बचाने के लिए नींबू का असरदार उपाय किया जा सकता है। यह महंगा नहीं होता है और आसानी से मिल जाता है। ऐसे में इसका ज्यादा उपयोग होता है।

मुख्य द्वार पर नींबू

कई लोग नींबू के साथ हरी मिर्च, लहसुन अपने मुख्य द्वार पर लटकाते हैं। इससे नेगेटिव एनर्जी नहीं आती है। वास्तु के अनुसार, नींबू में नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करने की काबिलियत होती है।

कांच के गिलास में नींबू

नींबू को एक कांच के गिलास में पानी के साथ रखने से घर की नेगेटिव एनर्जी और भी तेजी से खत्म हो जाती है। आइए जानते हैं कि इस उपाय से कैसे हम पैसे कमा सकते हैं।

स्ट्रेस से मुक्ति

आपके परिवार में कोई या आप स्ट्रेस में हैं तो उसके लिए नींबू को छोटे टुकड़ों में काट कर उन्हें कांच के गिलास में पानी में डाल कर घर के कोने में रख दें। यह केवल सुबह और शाम में करें।

घर का मेन गेट

घर के मेन गेट पर एक गिलास पानी में नींबू रखने से प्रवेश द्वार का वास्तु दोष दूर होता है। इस उपाय को केवल सुबह में ही करना सही माना जाता है।

नींबू पानी से पोछा

एक गिलास पानी में आधा नींबू निचोड़ कर उस पानी से घर के नकारात्मक ऊर्जा वाले क्षेत्र जैसे, टॉयलेट, बाथरूम और अंधेरे कोनों में पोछा लगाएं। उसके बाद उस पानी को बाहर फेंक दें।

पानी और पूरा नींबू

कांच के गिलास में पानी भरकर एक पूरा नींबू उसमें डाल दें। उसके बाद उसे बेडरूम, डाइनिंग हॉल और पढ़ाई रूम में रख दें। यह काफी असरदार उपाय माना जाता है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शनि प्रदोष व्रत के दिन बन रहा है बेहद शुभ योग