सावन का अंतिम सप्ताह चल रहा है और इस सावन का अंतिम प्रदोष व्रत शनिवार को रखा जाएगा, जो बेहद खास होने वाला है। आइए जानते हैं कि शनि प्रदोष व्रत के दिन बन रहा है बेहद शुभ योग-
सावन के अंतिम शनि प्रदोष व्रत 17 अगसत को रखा जाएगा। इस दिन शानिवार के त्रयोदशी तिथि होना विशेष फलदायी है।
शनि प्रदोष व्रत के दिन रुद्राभिषेक करना उत्तम है। इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा करने पर शिव की कृपा प्रापत हो सकती है।
इस दिन शनि प्रदोष व्रत बेहद शुभ है। इस दिन सुबह से लेकर प्रीति योग का निर्माण होने जा रहा है, उसके बाद आयुष्मान योग 17 अगस्त से 18 अगस्त तक रहेगा।
शनि प्रदोष व्रत के दिन घर के बाहर घोड़े की नाल लगानी चाहिए। इससे कारोबार में तरक्की होती है और नए रास्ते भी खुलते हैं।
इस दिन बहा मुहूर्त में उठकर शिव जी की पूजा करनी चाहिए। इस दिन विशेष रुप से शिव चालीसा पढ़ना चाहिए और अभिषेक करें।
शिवलिंग पर जल, काला तिल और शमी का पत्ता अर्पित करने से अशुभ प्रभाव कम होते हैं और जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
शनि प्रदोष व्रत के दिन बेहद शुभ योग बन रहा है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM