Nora Fatehi: इस लुक में नोरा ने दिए फेस्टिव स्टाइल आइडियाज


By Ekta Sharma15, Oct 2022 06:29 PMnaidunia.com

फेस्टिव स्टाइल आइडियाज

फेस्टिव सीजन आ चुका है। नोरा ने भी अपने फैंस का ध्यान रखते हुए नए-नए फेस्टिव स्टाइल आइडियाज देने शुरू कर दिए हैं।

साड़ी में नोरा का लुक

नोरा ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें वे साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

हाॅट लुक में नोरा

नोरा ने अपने इस लुक में सुनहरी सी साड़ी पहन रखी है। नोरा अपने इस साड़ी लुक में हॉट लग रही हैं।

नोरा का न्यू फोटोशूट

वैसे ये पहली बार नहीं है जब नोरा ने अपने हुस्न से लोगों के होश न उड़ाएं हों। नोरा आए दिन कहर ढाती रहती हैं।

नोरा का फैशन सेंस

नोरा फिलहाल झलक दिखला जा सीजन 10 को जज कर रही हैं। उनके साथ करण जौहर और माधुरी दीक्षित भी बतौर जज मौजूद हैं।

Rashmi Desai: टीवी की इस बहू ने कराया हद से ज्यादा बोल्ड फोटोशूट