गीले बालों पर न करें ये काम,बढ़ जाएगा हेयर डैमेज


By Arbaaj06, Aug 2023 03:33 PMnaidunia.com

बाल

बालों का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है। आजकल बालों को डैमेज होना एक आम समस्या होती जा रही है, लेकिन बाल डैमेज होने के बाद पर्सनालिटी पर असर पड़ता है।

गीले बाल

आमतौर पर देखा जाता हैं कि महिलाएं गीले बालों के साथ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर देती है जिस कारण बाल डैमेज होना का खतरा होता है।

हेयर डैमेज

अगर आप चाहती हैं कि आपके हेयर डैमेज न हो तो गीले बालों के साथ भूलकर भी कुछ कामों को नहीं करना चाहिए।

कंघी

जब बाल गीले हो तो भूलकर भी कंघी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बालों में कंघी सूखने के बाद करना चाहिए। गीले बालों पर कंघी करने से बाल कमजोर होती है।

तौलिया

बालों को सुखाने के लिए तौलिए का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन बालों में तौलिए का इस्तेमाल तेजी से करने से हेयर डैमेज हो सकता है।

बांधना

गीले बालों को तुरंत बांधना सही नहीं होता है। गीले बालों को बांधने से बाल जड़ से कमजोर होते है।

टूल

गीले बालों पर किसी भी तरह के हेयर टूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि हेयर टूल से बालों के टूटने का डर होता

सोना

गीले बालों के साथ सोना बालों के लिए नुकसानदायक होता है। गीले बालों के साथ सोने से हेयर कमजोर होने लगते है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शेविंग के समय न करें ये गलतियां, पिंपल्स के हो सकते हैं शिकार