जायफल और दूध के मिश्रण से चेहरे का बढ़ेगा ग्‍लो


By Shivansh Shekhar12, Aug 2024 03:32 PMnaidunia.com

क्या होता है जायफल?

जायफल एक ऐसा मसाला होता है, जिसमें काफी मात्रा में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है। इसका इस्तेमाल खाने में ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी किया जाता है।

त्वचा संबंधी समस्या दूर

जायफल से स्किन से जुड़ी समस्या कम होती है। ये एजिंग के लक्षणों को कम करने के साथ स्किन से एक्ने के दाग और फिर पिगमेंटेशन को कम करने में मददगार है।

क्या होता है लाभ?

ऐसे में आज हम आपको जायफल से मिलने वाली उन फायदों के बारे में बताएंगे, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे। जायफल का इस्तेमाल दूध के साथ भी कर सकते हैं।

कई लाभदायक गुण

स्किन के लिए जायफल का एक मुख्य लाभ इसके एंटी माइक्रोबियल गुण हैं। जायफल में सक्रिय तत्व, मिरिस्टिसिन में एंटीबैक्टिरियल, एंटी फंगल और एंटी वायरल गुण पाए जाते हैं।

मुंहासे करेगा ठीक

जायफल को मुहांसों के इलाज में एक प्रभावी घटक माना गया है, क्योंकि यह उन बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है, जो मुंहासे निकालने का काम करता है।

एजिंग के लक्षण कम

जायफल एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन को मुक्त कणों से होने वाला नुकसान से बचाने में मदद करता है। जायफल को उम्र बढ़ने वाली त्वचा के उपचार में एक प्रभावशाली घटक माना जाता है।

बेहतरीन एक्सफोलिएंट

यह एक नेचुरल एक्सफोलिएंट भी है, जिसका मतलब है कि यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने, स्किन की बनावट में सुधार करने और स्किन के नवीनीकरण को बढ़ावा देने में मदद करता है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य जानकारी पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कमर तक लंबे बालों के लिए रोजाना करें ये प्राणायाम