कामों में रुकावट और घर की कलह की पीछे हो सकता है पितृदोष


By Anil Tomar09, Jul 2023 10:18 AMnaidunia.com

क्या है पितृ दोष?

मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार विधि विधान से न किया जाए या फिर उस व्यक्ति की अकाल मृत्यु हो जाए तो उस व्यक्ति से जुड़े परिवार को पितृ दोष का सामना करना पड़ता है।

हानि होना

बिजनेस से लेकर नौकरी में किसी न किसी तरह से हानि होती है और काम नहीं होते हैं तो यह रुकावट पितृदोष के कारण हो सकती है।

परिवार में कलह

घर में रह रहे लोगों के बीच किसी न किसी बात पर वाद-विवाद होता रहता है, तो यह पितृदोष का कारण हो सकता है।

कोई न कोई बीमार रहना

पितृदोष की वजह से घर में मौजूद सदस्यों में से किसी न किसी का बीमार रहता है।

विवाह न होना

पितृदोष होने पर विवाह में किसी न किसी तरह की अड़चन आना या फिर विवाह हो जाने के बाद तलाक तक बात पहुंच जाना।

दुर्घटना का सामना

पितृदोष होने पर व्यक्ति को दुर्घटनाओं का सामना भी करना पड़ता है।

पितृदोष होने की वजह

पितरों का अपमान करना, किसी सांप को मार देना। इससे सर्प के साथ पितृदोष लगता है, पितरों का विधिवत अंतिम संस्कार न करना, पितरों का श्राद्ध न करना, पीपल, नीम या फिर बरगद के पेड़ को कटवाना।

घर में लगाएं ये 5 पौधे, लक्ष्मी की बरसेगी कृपा