अक्टूबर के आखिरी हफ्ते ओटीटी पर मचेगा कोहराम, रिलीज होगी शानदार फिल्में और सीरीज


By Arbaaj25, Oct 2023 12:11 PMnaidunia.com

अक्टूबर

महीने का आखिरी हफ्ता चल रहा है और यही फेस्टविल सीजन भी है। ऐसे लोग त्यौहार माने के साथ मनोरंजन के लिए नई फिल्म और सीरीज का इंतजार करते हैं।

ओटीटी का क्रेज

भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। फिल्म और सीरीज का आनंद लेने के लिए लोग ओटीटी का रुख करते है।

मचेगा कोहराम

अक्टूबर का लास्ट सप्ताह शानदार फिल्मों और जबरदस्त सीरीजों के नाम होने वाला हैं। आइए जानते है कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होगी।

एस्पिरेंट्स सीजन 2

इसके पहले सीजन को काफी पसंद किया था। अब इस सीरीज का सीजन 2 भी 25 अक्टूबर को आने वाला है। एस्पिरेंट्स आईएएस की तैयारी करते हुए एस्पिरेंट्स पर आधारित सीरीज हैं।

मास्टर पीस

मास्टर पीस सीरीज का निर्देशन श्रीजीत एन ने किया है, जोकि एक फैमिली कॉमेडी शो है। इस सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है।

चंद्रमुखी 2

कंगना रनोट की फिल्म हाल में ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन अब ओटीटी पर भी दस्तक दे रही है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 26 अक्टूबर को रिलीज होगी।

कॉफी विद करण सीजन 8

करण जौहर का पॉपुलर शो कॉफी विद करण का आठवां सीजन 26 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। इसके पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे।

स्कंद

साउथ फिल्म स्कंद भी अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में आने वाली है। स्कंद एक एक्शन फिल्म है, जोकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 27 अक्टूबर को रिलीज होगी।

मनोरंजन की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टाइगर श्रॉफ के करियर की 5 बिग फ्लॉप फिल्में