शनिवार के दिन शनिदेव और हनुमान जी को विशेष रूप से पूजा की जाती है। आज हम इस लेख के जरिए जानेंगे कि इस दिन हनुमान जी की पूजा के दौरान कौन-सी एक चीज चढ़ाकर उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं?
शनिवार के दिन हनुमान जी को नारियल चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन नारियल चढ़ाने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है।
शनिवार के दिन हनुमान जी को नारियल चढ़ाना पवित्र और शुभ माना जाता है। इस दिन हनुमान जी को नारियल चढ़ाने से जीवन की समस्याएं दूर होती है।
हनुमान जी को नारियल चढ़ाने से शनि ग्रह प्रभावित होता है। इससे शनि देव का प्रभाव शांत होता है। नारियल चढ़ाने से शनि दोष कम होता है और दुर्भाग्य से छुटकारा मिलता है।
हनुमान जी को नारियल चढ़ाने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है। इससे बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।
शनिवार को नारियल चढ़ाने से धन की कमी धीरे-धीरे दूर होने लगती है। इससे करियर में सफलता मिलती है।
शनिवार को हनुमान जी की पूजा करने के बाद साफ कपड़े पहनने चाहिए। इसके साथ ही हनुमान जी के चरणों में नारियल अर्पित करना शुभ माना जाता है। इस दौरान 11 बार ॐ हनुमते नमः मंत्र का जाप करें।
हनुमान जी को फटा हुआ नारियल नहीं चढ़ाना चाहिए। इससे पूजा का फल नहीं मिलता है। पूजा के दौरान मन को शुद्ध और शांत रखें।
इस तरह आप भी शनिवार को हनुमान जी को नारियल चढ़ा कर इन फायदों को उठा सकते हैं। इसी तरह धर्म और आध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM