पीपल पर इस तरह चढ़ाएं जल, दूर होगा शनि-दोष


By Shailendra Kumar2023-04-14, 19:11 ISTnaidunia.com

देव वृक्ष है पीपल

हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को देव वृक्ष माना जाता है। माना जाता है कि इसमें सभी देवी-देवताओं का वास होता है।

शनिदोष से मुक्ति

पीपल की पूजा करने से व्यक्ति को हर तरह के कष्टों से छुटकारा मिलता है और शनिदोष से भी मुक्ति मिल जाती है।

पीपल के उपाय

शनिवार के दिन पीपल के पेड़ से संबंधित कुछ उपाय करने से सुख-समृद्धि आती है और शनि की महादशा, साढ़े साती से राहत मिलती है।

ऐसे करें पीपल की पूजा

शनिवार के दिन सफेद रंग के वस्त्र पहनकर पीपल में जल चढ़ायें। साथ ही फूल, जनेऊ और मिठाई का भोग लगाएं।

तिल के साथ चढ़ाएं जल

शनिवार के दिन लोटे में जल के साथ दूध और थोड़ा सा तिल मिलाकर पीपल की जड़ में चढ़ाएं। इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

शिवलिंग की पूजा

तमाम कष्टों से छुटकारा पाने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का शिवलिंग बनाएं। विधिवत पूजा के बाद इसे जल में प्रवाहित कर दें।

पीपल में जल

शनि की साढ़े साती या शनि दोष से मुक्ति के लिए शनिवार के दिन पीपल की जड़ में जल चढ़ाएं और सात बार परिक्रमा करें।

सरसों तेल का दीपक

शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसमें थोड़ा सा तिल भी डाल लें।

इन चीजों से बढ़ता है यूरिक एसिड, फौरन बंद करें सेवन