हिंदू धर्म में सुपारी का पूजा-पाठ में काफी महत्व होता हैं। आज हम आपको बताएंगे सुपाड़ी के चम्तकारी टोटकों के बारे में।
सुपारी को पूजा के समय गणेश और लक्ष्मी के स्वरुप में पूजा जाता हैं। पूजा के दौरान जातक चंदन, पुष्प, अक्षत् और जनेऊ अर्पित किया जाता हैं।
ऐसा माना जाता हैं कि पूजा के बाद खड़ी सुपारी को अपने तिजोरी, लॉकर, या जहां भी आप धन रखते हो वहां रखने से धन धान्य में बढ़ोतरी होती हैं।
आपके घर के अगर किसी सदस्य को नजर लग गई हैं तो उस व्यक्ति पर से 7 बार सुपारी वारकर हवन कुंड में डाल दें। ऐसा करने से आपको नजरदोष से छुटकारा मिलेगा।
अगर आपको जीवनसाथी मिलने में परेशानी हो रही या शादी में देरी हो रही हैं तो 1 सुपारी पर अबीर लगाकर चांदी के डिब्बे में डाल दें और पूर्णिमा की रात उसे पूजा के स्थान पर रखे दें। बाधाएं दूर होंगी।
अगर आप बिजनेसमैन हैं या करियर में तरक्की करना चाहते हैं तो घर से निकलते वक्त अपने साथ पान और सुपारी का पत्ता रखें और घर आने पर उसे गणेश जी को अर्पित कर दें। इससे काम में सफलता मिलेगी।
कई प्रयासों के बाद भी कुछ कार्य नहीं पूरे हो पाते, ऐसे में आप अपने पर्स में 1 सुपारी और 2 लौंग रख लें। रुके काम को करते वक्त लौंग को मुंह में रखें ले और सुपारी को मंदिर में चढ़ा दें। बाधा दूर होगी।
इन टोटको को अपनाने से आपको आपके कार्य में अवश्य सफलता मिलेगी। हालांकि यह बातें सिर्फ जानकारी के लिए हैं इसका उपयोग करने से पहले ज्योतिषि से सलाह अवश्य ले लें।