कड़वी नीम में डालें जल, शनि-केतु दोष से मिलेगी मुक्ति


By Shivansh Shekhar24, Jan 2024 12:40 PMnaidunia.com

पेड़-पौधों का महत्व

ज्योतिष शास्त्र में पेड़ पौधों का संबंध मानव जीवन से बताया गया है। पेड़ पौधे यदि घर में सही दिशा में लगे हों तो घर से जल्द ही वास्तु दोष दूर हो जाते हैं।

नीम के पेड़ का धार्मिक महत्व

औषधीय गुणों से भरपूर नीम के पेड़ का धार्मिक महत्व भी काफी ज्यादा होता है। इसके घर के बाहर होने से शनि, राहु केतु की पीड़ा से मुक्ति पाई जा सकती है।

इसके चमत्कारी फायदे

नीम का पेड़ आपकी फूटी किस्मत को भी बेहतरीन बना सकता है।आइए नीम से जुड़े कुछ चमत्कारी उपायों के बारे में हम आपको बताते हैं।

मंगल ग्रह से संबंध

ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से नीम के पेड़ का संबंध मंगल ग्रह से है। साथ ही केतु, शनि ग्रह से भी इसके जुड़ाव हैं। यदि आप इसे लगाने की सोच रहे हैं तो घर की दक्षिण दिशा में लगाएं।

हवन से वास्तु दोष दूर

हिंदू धर्म में नीम को निमाड़ी देवी भी कहते हैं। ऐसी मान्यता है कि नीम की लकड़ियों से हवन करने पर वास्तु दोष का नाश होता है। साथ ही परिवार में सुख शांति आती है।

हवन से वास्तु दोष दूर

हिंदू धर्म में नीम को निमाड़ी देवी भी कहते हैं। ऐसी मान्यता है कि नीम की लकड़ियों से हवन करने पर वास्तु दोष का नाश होता है। साथ ही परिवार में सुख शांति आती है।

शनि दोष से मुक्ति

नीम की लकड़ियों से हवन करने पर शनि ग्रह शांत होते हैं। इसलिए हो सके तो हफ्ते में 1 दिन नीम की लकड़ियों से हवन करें। रविवार को इसको माला भी पहन सकते हैं।

मंगल की शांति

नीम के पेड़ को मंगल का स्वरूप माना गया है। रोजाना नीम के पेड़ में जल अर्पित करने से हनुमान जी की कृपा होती है। साथ ही दुष्प्रभाव में कमी आती है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

डरावने सपने करते हैं नींद खराब, तकिए नीचे रखें यह 1 मसाला