त्वचा दो तरह की होती है। एक ऑयली स्किन होती है और दूसरी ड्राई स्किन होती है। दोनों की समस्याओं के समाधान अलग-अलग होते है।
आजकल की लाइफस्टाइल के कारण चेहरे पिंपल्स निकलना आम होता जा रहा है। स्किन ड्राई हो या ऑयली सभी को इससे जूझना पड़ता है।
अक्सर लोगों के दिमाग में पहला सवाल यही आता है कि आखिर चेहरे पर पिंपल्स क्यों निकलता है। बता दें कि प्रदूषण, खानपान, मिट्टी-धूल, हार्मोन का बैलेंस बिगड़ने के कारण होता है।
ऑयली स्किन वालों के चेहरे पर पिंपल्स निकलने का एक कारण सीबम का भी होता है। ऑयली स्किन अधिक मात्रा में सीबम को छोड़ता है, तो काफी चिपचिपा होता है।
आइए जानते है कि ऑयली स्किन वाले अपनी त्वचा का कैसे ख्याल रखें, ताकि पिंपल्स की समस्या से बचा जा सकें।
आमतौर पर देखा जाता है कि लोग पिंपल्स निकलने के बाद इसको बार-बार छुने की कोशिश करते है, जो की गलत है।
अगर आप ऑयली स्किन वाले है, तो मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इस बात का ध्यान रखें कि मॉइस्चराइजर वॉटर बेस्ड हो।
ऑयली स्किन वाले लोग चेहरे की सफाई करने के लिए शहद में नींबू का रस मिलाकर लगाएं और 10 मिनट बाद साफ पानी से धोएं।