Gadar 2 Vs Omg 2: फिल्म देखने के बाद ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन


By Prakhar Pandey11, Aug 2023 10:43 AMnaidunia.com

क्लैश

बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को यानी आज गदर 2 और ओएमजी 2 एक साथ रिलीज की गयी है। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने के बाद कैसा रिएक्शन दे रहे हैं।

ओएमजी 2

अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 को काफी कॉन्ट्रोवर्सी और विवाद के बाद A यानि एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ सिनेमाघरों में रिलीज करने की परमिशन दी गई।

विवाद

मूवी में सीबीएफसी ने करीब 26 कट्स लगाकर फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी। साथ ही फिल्म में अक्षय को शिव जी के दूत का किरदार निभाने के लिए कहां गया हैं।

गदर 2

सनी देओल स्टारर गदर 2 एक सीक्वल फिल्म हैं जिसे लेकर पहले से ही लोगों में काफी क्रेज हैं। मूवी 2001 में आई सनी देओल की गदर: एक प्रेम कथा की सीक्वल फिल्म हैं।

फैन बेस

फैंस फिर एक बार सनी देओल को सिनेमाघरों में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए देखने के लिए उत्सुक है। फिल्म के रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग तो इसी बात को दर्शा रही हैं।

ओएमजी 2 वर्सेस गदर 2

ओएमजी 2 और गदर 2 एक ही दिन पर रिलीज हो चुकी है। ऐसे में अक्की फैंस के लिए सनी देओल की पॉपुलैरिटी से लोहा लेना आसान नहीं होने वाला हैं।

फैंस रिएक्शन

ओएमजी 2 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर थियेटर से निकले ऑडियंस ने सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर फिल्म को बेहतरीन और दमदार बताया हैं।

रिएक्शन फॉर गदर 2

गदर 2 फिल्म को लेकर फैंस में अलग ही लेवल का उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को एक्शन पैक्ड देशभक्ति की फिल्म बता रहे है।

जोरदार कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक 11 अगस्त को शुक्रवार के दिन गदर 2 ने 40.10 करोड़, शनिवार को 43.08, रविवार के दिन 51.70, सोमवार के दिन 38.70 और मंगलवार को आजादी दिवस के दिन 55.40 करोड़ की कमाई की है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

उर्फी जावेद के 10 हैरान करने वाले लुक