उर्फी जावेद के 10 हैरान करने वाले लुक


By Sahil11, Aug 2023 10:13 AMnaidunia.com

उर्फी जावेद

सोशल मीडिया पर अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए उर्फी जावेद चर्चा में रहती हैं। फैंस उनकी ड्रेसेज को पसंद करते हैं तो ट्रोलर्स खूब निशाना साधते हैं।

अतरंगी ड्रेसेज

उर्फी जावेद का नाम सामने आने के बाद से ही हर किसी के दिमाग में उनकी अतरंगी लुक्स आ जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के सभी लुक छाए रहते हैं।

वायरल

डीवा का हर नया लुक इंस्टाग्राम पर आते ही वायरल हो जाता है। हालांकि, उर्फी की कुछ लुक सभी को हैरान भी कर देते हैं।

च्विंगम वाली ड्रेस

उर्फी जावेद ने यह ड्रेस च्विंगम से तैयार की है। इस टॉप को उन्होंने बलगम का नाम दिया, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया।

टमाटर इयररिंग्स

उर्फी जावेद अपनी ड्रेसेज के साथ अक्सर नए प्रयोग करती रहती हैं। इल लुक में उर्फी को ब्लैक यूनिक ड्रेस के साथ ही टमाटर इयररिंग्स कैरी किए देखा जा सकता है।

फ्रंट कट टॉप

उर्फी फैंस के सामने जब भी आती हैं तो हमेशा नए तरीके की ड्रेस में नजर आती हैं। इस फ्रंट कट टॉप की ड्रेस में भी उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है।

रस्सी से बनी ड्रेस

एक्ट्रेस के बारे में हर कोई जानता है कि वह किसी भी चीज से आउटफिट तैयार कर लेती हैं। इस लुक में उर्फी ने रस्सी से ड्रेस तैयार की है।

रेड लुक

रेड कलर की इस शॉर्ट ड्रेस के साथ भी उर्फी ने अलग प्रयोग किया है। उनकी ड्रेस के टॉप में टूटे हुए दिल की झलक देखने को मिल रही है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नागपंचमी के दिन नहीं बनाना चाहिए रोटी, ये है कारण