Omg 2 इस दिन ओटीटी पर स्ट्रीम होगी , जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे आप


By Arbaaj28, Aug 2023 12:03 PMnaidunia.com

ओटीटी

दर्शकों में ओटीटी का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा हैं। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद सब का एक ही सवाल होता है कि फिल्म ओटीटी पर कब आ रही है।

ओएमजी 2

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म अब भी कमाई कर रही हैं।

कलेक्शन

गदर 2 के साथ रिलीज होने के कारण फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन खास नहीं रहा था, लेकिन बाद में फिल्म ने अच्छी रफ्तार पकड़ी।

घरेलू बॉक्स ऑफिस

फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन से ज्यादा होने वाले है और अब कमाई में भी गिरावट दिख रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 130 से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।

कब आएगी ओटीटी पर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म को रिलीज डेट के चार सप्ताह बाद ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है।

जियो सिनेमा

ओएमजी 2 के राइट्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने रिलीज से पहले ही खरीद लिया था। फैंस इस फिल्म को जियो सिनेमा पर देख पाएंगे।

बिना कट के रिलीज

बता दें कि सिनेमा में रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 27 कट लगाए थे, लेकिन ओटीटी पर बिना किसी कट के सभी सीन दिखाए जाएगे।

स्टारकास्ट

फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम भी अहम किरदार में हैं। तीनों की परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है।

मनोरंजन की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नहीं थम रहा गदर 2 का तूफान, केजीएफ के बाद अब पठान निशाने पर