बॉलीवुड फिल्म ओएमजी 2 को दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसकी टीजर के साथ ही रिलीज डेट भी सामने आ गई थी, लेकिन अब रिलीज डेट पर रोक लगती हुई नजर आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ओएमजी 2 की रिलीज डेट पर सेंसर बोर्ड ने फिलहाल के लिए रोक लगा दी हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 को अब रिव्यू कमेटी के पास भेजा जाएंगे। इसके बाद ही कुछ भी क्लियर हो पाएंगा।
ओएमजी 2 का टीजर 11 जुलाई 2023 को रिलीज किया गया था। टीजर को लेकर भी सोशल मीडिया पर विवाद देखा गया था।
टीजर में भगवान शिव का अभिषेक ट्रेन के पानी से करता हुआ दिखाया गया है। जिसको लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे। वहीं ओएमजी में एक्टर ने भगवान कृष्ण का रोल किया था।
फिल्म ओएमजी 2 में अक्षय कुमार के आलवा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम दिखाई, लेकिन टीजर में यामी गौतम नजर नहीं आई थी।