लोगों को जीवन में कई काम में असफलता मिलती है या दुखी रहते हैं, जिसके कारण वह तरीकों को अपनाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि नींबू का टोटका किस दिन करना चाहिए-
अगर व्यापार सही नहीं चल रहा है, तो शनिवार के दिन नींबू का टोटका करने से कारोबार में लाभ होता है।
जीवन में कोई काम नहीं बन रहा है, तो एक नींबू लें और उसे सात बार अपने सिर पर घुमा लें। किसी चौराहे पर जाकर फेंक दें। इससे भाग्य का साथ मिलता है।
अगर जीवन में लाख मेहनत करने के बाद रोजगार नहीं मिल रहा है, तो एक बड़ा सा नींबू हनुमान जी का सामने लौंग के साथ रखें और उसे घर वापस ले आए। ऐसा करने से रोजगार के अवसर मिलते हैं।
अगर घर में किसी सदस्यों को बुरी नजर लग गई है, तो उस इंसान के ऊपर से नींबू को सात बार घुमाएं और किसी सुनसान जगह पर फेंक आए। इससे बुरी नजर दूर होती है।
घर के मुख्य द्वार पर नींबू को लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है और इससे वातावरण भी शुद्ध रहता है।
अगर जीवन में धन की समस्या को लेकर परेशान है, तो किसी चौराहे पर नींबू के चार टुकड़े करके अलग-अलग दिशाओं में फेंक दें। इससे जीवन में धन लाभ के योग बनने लगते हैं।
नींबू का टोटका शनिवार के दिन करना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM