घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करना चाहते हैं तो प्यार और लहसुन का उपयोग करें। चलिए इस उपाय को आजमाने की पूरी विधि जान लेते हैं।
इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले प्यार और लहसुन का मिश्रण तैयार कर लें। इस पेस्ट को एक बर्तन में एकत्रित करके रख लें।
प्याज और लहसुन के पेस्ट को पानी में मिला लें। इसके बाद किसी स्प्रे करने वाली बोतल में प्याज-लहसुन के पानी को डालकर रख लें।
प्याज और लहसुन के स्प्रे का छिड़काव घर की सफाई करने के बाद करें। नेगेटिव एनर्जी को समाप्त करने के लिए इसका छिड़काव घर के सभी कमरों में करें।
ज्योतिष शास्त्र की समझ रखने वाले कहते हैं कि प्याज और लहसुन के पानी का नियमित छिड़काव करने से नकारात्मकता का नाश हो जाता है।
ऐसा कहा जाता है कि नकारात्मक ऊर्जा से सबसे ज्यादा घर के कोने प्रभावित होते हैं। इससे बचने के लिए घर के सभी कोनों में स्प्रे का छिड़काव करें।
प्याज और लहसुन के पेस्ट को स्प्रे बोतल में डालकर छिड़काव करेंगे तो घर का वातावरण सकारात्मक बन जाएगा। इसके साथ ही, नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव आपके जीवन पर नहीं पड़ेगा।
यहां दी गई तमाम जानकारी वास्तु शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। ऐसे में हम चाहकर भी उपरोक्त सूचना की पुष्टि नहीं कर सकते हैं।
यहां हमने जाना कि प्याज और लहसुन के उपाय से नकारात्मक ऊर्जा कैसे खत्म होती है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ