फरवरी में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये शानदार फिल्में और सीरीज


By Sahil02, Feb 2024 05:06 PMnaidunia.com

फरवरी ओटीटी रिलीज

एंटरटेनमेंट के लिहाज से फरवरी का महीना शानदार रहने वाला है। इस महीने में ओटीटी पर कई बड़ी फिल्में और सीरीज दस्तक देने वाली हैं।

आर्या अंतिम वार सीजन 3- पार्ट 2

सुष्मिता सेन की मोस्ट अवेटेड क्राइम सीरीज ‘आर्या अंतिम वार’ 9 फरवरी को आएगी। इस सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

द न्यू लुक सीरीज

हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज 'द न्यू लुक' का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार था। खैर, 14 फरवरी को इसके लेटेस्ट सीजन के 3 एपिसोड रिलीज होंगे।

भक्षक फिल्म

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को फिल्मों में देखने का इंतजार फैंस करते हैं। नेटफ्लिक्स पर भूमि की 'भक्षक' फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी। इसमें उन्होंने एक पत्रकार की भूमिका अदा की है।

मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ सीरीज

अमेजन प्राइम वीडियो पर सीरीज 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ' 2 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। इसकी कहानी में रोचकता बरकरार रहती है।

द केरल स्टोरी

सिनेमाघरों में 'द केरल स्टोरी' को बेहद पसंद किया गया। हालांकि, यह फिल्म विवादों में भी घिरी रहीं। अब 16 फरवरी को इसे जी 5 पर रिलीज किया जाएगा।

खिचड़ी 2

फिल्म सुप्रिया पाठक कपूर और राजीव मेहता स्टारर 'खिचड़ी 2' भी सिनेमाघरों में पहले ही रिलीज हो चुकी है। खैर, 9 फरवरी को यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होगी।

कोरियन सीरीज किलर पैराडॉक्स

इंडिया में भी कोरियन सीरीज को बेहद पसंद किया जाता है। 9 फरवरी को कोरियन सीरीज 'किलर पैराडॉक्स' रिलीज होगी, जिसका इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

No Entry के सीक्वल में सलमान को नो एंट्री, जानें पूरी कास्ट