OTT Release: नवंबर के दूसरे हफ्ते में आ रही है ये फिल्में और सीरीज, कर लें नोट


By Arbaaj07, Nov 2023 05:13 PMnaidunia.com

ओटीटी

जिस तरह फैंस फिल्मों की सिनेमा डेट के लिए इंतजार करते है उसी तरह अब ओटीटी डेट का भी फैंस ब्रेसबी से फिल्मों और सीरीज का इंतजार करते हैं।

नवंबर का दूसरा हफ्ता

नवंबर के पहले हफ्ते की तरह ही दूसरा सप्ताह भी मनोरंजन से भरपूर रहने वाला है। इस हफ्ते शानदार फिल्में और सीरीज आ रही हैं।

त्योहार की छुट्टी

नवंबर के दूसरे हफ्ते में काफी छुट्टी है, क्योंकि दिवाली से लेकर भाई दूज तक इसी सप्ताह में पड़ेगा। इन छुट्टियों का मजा उठाया जा सकता हैं।

फिल्म वालाटी

यह एक मलयालम फिल्म है, जो हिंदी भाषा में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 7 नवंबर को रिलीज होगी।

रेनबो रिश्ता

7 नवंबर को समलैंगिक समुदाय पर आधारित सीरीज रेनबो रिश्ता ओटीटी प्लेट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

साइबरबंकर

साइबरबंकर- द क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड एक जर्मन डॉक्यूमेंट्री है। इस डॉक्यूमेंट्री में हैकर्स की दुनिया को दिखाया जाएगा। 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

बीटीएस: येट टू कम

9 नवंबर को प्राइम वीडियो पर साल 2022 में दक्षिण कोरिया के बुसान में हुए म्यूजिक कॉन्सर्ट पर आधारित फिल्म आ रही है।

घूमर

अभिषेक की फिल्म घूमर क्रिकेट पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म जी5 पर 10 नवंबर को आएगी।

मनोरंजन की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Bhai Dooj: भाई-बहन के अटूट प्रेम को दर्शाती हैं ये फिल्में