यूरिक एसिड शरीर में बनने वाला एक खराब प्रोडक्ट होता है। आमतौर पर किडनी इसे फिल्टर कर बाहर निकाल देती है, लेकिन जब किडनी ऐसा करने में असफल रहती है तो यह खून में मिलने लग जाता है।
शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बॉडी में इसके बढ़ने पर कई हिस्सों में दर्द होना शुरू हो जाता है।
यूरिक एसिड बढ़ने से जोड़ों में दर्द से लेकर किडनी को भी नुकसान पहुंच सकता है। इतना ही नहीं, शरीर को कई अन्य परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।
बॉडी में यूरिक एसिड बढ़ने से घुटनों में तेजी से दर्द होने लगता है। दरअसल, एसिड बढ़ने से जोड़ों में खिंचाव पैदा हो जाता है। इसकी वजह से घुटनों में सूजन की शिकायत होती है।
यूरिक एसिड बढ़ने पर हड्डियों में क्रिस्टल के तौर पर जमा होने लगता है। इसका सीधा संकेत होता है कि कोहनी में दर्द होने लगता है।
कमर में दर्द होना भी यूरिक एसिड के बढ़ने का संकेत होता है। इसे आपको भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
अगर किसी व्यक्ति के गर्दन में दर्द होता है तो यह भी यूरिक एसिड के बढ़ने का संकेत हो सकता है। ऐसे में इसे नजरअंदाज करने की भूल न करें।
यदि किसी व्यक्ति के लगातार सिर में दर्द हो रहा है तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह यूरिक एसिड का संकेत हो सकता है।