यूरिक एसिड बढ़ने का संकेत है इन हिस्सों में दर्द होना


By Sahil17, Nov 2023 04:37 PMnaidunia.com

यूरिक एसिड

यूरिक एसिड शरीर में बनने वाला एक खराब प्रोडक्ट होता है। आमतौर पर किडनी इसे फिल्टर कर बाहर निकाल देती है, लेकिन जब किडनी ऐसा करने में असफल रहती है तो यह खून में मिलने लग जाता है।

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ना

शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बॉडी में इसके बढ़ने पर कई हिस्सों में दर्द होना शुरू हो जाता है।

हेल्थ प्रॉब्लम्स

यूरिक एसिड बढ़ने से जोड़ों में दर्द से लेकर किडनी को भी नुकसान पहुंच सकता है। इतना ही नहीं, शरीर को कई अन्य परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

घुटनों में दर्द

बॉडी में यूरिक एसिड बढ़ने से घुटनों में तेजी से दर्द होने लगता है। दरअसल, एसिड बढ़ने से जोड़ों में खिंचाव पैदा हो जाता है। इसकी वजह से घुटनों में सूजन की शिकायत होती है।

कोहनी में दर्द

यूरिक एसिड बढ़ने पर हड्डियों में क्रिस्टल के तौर पर जमा होने लगता है। इसका सीधा संकेत होता है कि कोहनी में दर्द होने लगता है।

कमर में दर्द

कमर में दर्द होना भी यूरिक एसिड के बढ़ने का संकेत होता है। इसे आपको भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

गर्दन में दर्द

अगर किसी व्यक्ति के गर्दन में दर्द होता है तो यह भी यूरिक एसिड के बढ़ने का संकेत हो सकता है। ऐसे में इसे नजरअंदाज करने की भूल न करें।

सिर में दर्द

यदि किसी व्यक्ति के लगातार सिर में दर्द हो रहा है तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह यूरिक एसिड का संकेत हो सकता है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Vitamin-K की कमी ले सकती है जान, डायट में शामिल करें ये चीजें