जानिए पैर कब नहीं छूने चाहिए


By Kushagra Valuskar05, Jul 2023 08:08 PMnaidunia.com

परंपरा

सनातन धर्म में बुजुर्गों के पैर छूने की परंपरा है। ऐसा करना बड़ों का सम्मान करने का प्रतीक है।

पैर छुने के नियम

वैदिक शास्त्र में पैर छूने के भी नियम बताए गए हैं। आइए आगे जानते है।

मंदिर

मंदिर में देवी-देवता से कोई बड़ा नहीं होता। ऐसे में भगवान के सामने किसी के पैर नहीं छूना चाहिए।

सोता हुए व्यक्ति

किसी सोते या लेटे हुए व्यक्ति के पैर नहीं छूने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की उम्र घट जाती है।

श्मशान से लौटा व्यक्ति

अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौटे किसी बुजुर्ग के पैर नहीं छूने चाहिए।

पत्नी

पति को भूलकर भी पत्नी के पैर नहीं छूने चाहिए। ऐसा करने से परिवार में कंगाली छाने लगती है।

कुंवारी कन्या

कभी कुंवारी कन्याओं से पैर छुआने की गलती न करें। छोटी बच्चियों को देवी मां का रूप माना जाता है।

हनुमान चालीसा से चुने अपने बच्चे के लिए नाम