एशिया कप 2023 का माहौल अब धीरे-धीरे और गर्म होता जा रहा है, यह टूर्नामेंट अब Super 4 स्टेज में पहुंच चुका है।
ऐसे में Super 4 के मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ एक करारा झटका लग गया है, जो आने वाले मुकाबलों में परेशानी का सबब हो सकता है।
पाक के घातक तेज गेंदबाज नसीम शाह बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए हैं।
नसीम शाह क्षेत्ररक्षण करते समय बाउंड्री बचाने के प्रयास में घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उनके कंधे में चोट लगी है।
हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसका पता पूरी तरह नहीं चल पाया है, लेकिन वह 10 सितंबर को भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।
हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसका पता पूरी तरह नहीं चल पाया है, लेकिन वह 10 सितंबर को भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।
नसीम शाह पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं ऐसे में वह भारत के खिलाफ नहीं खेले, तो पाक को बड़ा नुकसान हो सकता है।
Super 4 के पहले मुकाबले में नसीम शाह ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया था। उन्होंने 5.4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके।
पाकिस्तान के लिए नसीम शाह अफरीदी के साथ नई गेंद से गेंदबाजी की कमान संभालते हैं। उनकी जगह पर हैरिस फील्डिंग करने उतरे थे।