विश्व कप 2023 में सेमी फिनाले की जंग अब अपने चरम पर है। यहां से जो भी टीम गलती करेगी वह सेमीफाइनल खेलने से दूर रह जाएगी। आइए जानते हैं क्या हैं पाक और अफगानिस्तान के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल क्वालीफाई करने की चांसेस।
बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान ने फिर एक बार खुद के लिए वर्ल्ड कप क्वालीफाई करने की दिलासा बनाएं रखी है। वहीं इस बात की बहुत ही कम उम्मीद लगाई जा रही है कि पाक सेमीफाइनल खेल पाएगा।
वर्ल्ड कप के 7 मैचों में से 3 जीत के साथ पाकिस्तान इस समय पांचवे पायदान पर है। पाक के पास अभी 3 मैचों में जीत के चलते 6 प्वाइंट्स है। वहीं क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 12 प्वाइंट्स की जरूरत होती है।
पाकिस्तान से ऊपर अंक तालिका में 8 प्वाइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया और 8 प्वाइंट्स के साथ न्यूजीलैंड मौजूद है। अगर यह टीमें अपने बचे 3 मैचों में हार का सामना करती है तो पाक सेमीफाइनल खेल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की हालिया फॉर्म देखकर यह स्पष्ट हैं कि वह किसी भी कीमत पर वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हो सकती है। ऐसे में पाक के लिए सेमीफाइनल खेलना बेहद नामुमकिन सा लग रहा हैं।
अफगानिस्तान ने अब तक 6 में से 3 मुकाबले जीते है। अगर यह टीम अपने बचे हुए तीनों मुकाबले जीतती है तो इसका वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलना लगभग तय हैं।
अफगानिस्तान के लिए विश्व कप सेमीफाइनल खेलने का ख्वाब तोड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सबसे ऊपर खड़ी है। इन दोनों टीमों को हराना अफगानिस्तान के लिए बहुत बड़ी चुनौती होने वाली हैं।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलना चमत्कार से कम नहीं है। ऐसे में अगर कोई चमत्कार हो जाए तो ही यह टीमें वर्ल्ड कप सेमी में एंट्री ले सकती है। पाक के मुकाबले अफगान का पलड़ा भारी हैं।