भारत से धुलने के बाद आप पाकिस्तान की टीम पर आफत की दोहरी मार पड़ गई है, जो आगे मैचों में समस्या पैदा कर सकती है।
एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ा पाक की हालत खराब होती गई।
पाक को अभी सुपर 4 में श्रीलंका से अपना आखिरी मुकाबला खेलना है और वो मैच करो या मरो वाला है। ऐसे में उनके 2 प्रमुख गेंदबाज चोटिल हो गए हैं।
तेज गेंदबाज नसीम शाह और हरिस रउफ दोनों को भारत के मुकाबले में चोट लगी थी, जिसके बाद ये दोनों के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।
पाक का मुकाबला श्रीलंका से होने वाला है यह मैच कोलंबो में गुरुवार 14 सितंबर को खेला जाएगा। श्रीलंका के गेंदबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं।
पाक का मुकाबला श्रीलंका से होने वाला है यह मैच कोलंबो में गुरुवार 14 सितंबर को खेला जाएगा। श्रीलंका के गेंदबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं।
भारत के खिलाफ रिजर्व डे के दिन हरिस को साइड स्ट्रेन की समस्या हो गई जिसके चलते वो इस दिन गेंदबाजी ही नहीं कर सके।
इसी मैच के 49 वें ओवर में नसीम शाह को गेंदबाजी करते वक्त लेफ्ट कंधे में दर्द शुरू हो गया था, जिसके कारण उनको बीच में ही ओवर छोड़ना पड़ा।
अब पाकिस्तान के लिए फाइनल की राह मुश्किल लग रही है। फाइनल खेलने के लिए पाक को पहले श्रीलंका से सामना करना होगा।