पहले भारत की मार अब खिलाड़ी लाचार, पाक की बढ़ी मुसीबत


By Shivansh Shekhar14, Sep 2023 12:32 PMnaidunia.com

पाक पर आफत

भारत से धुलने के बाद आप पाकिस्तान की टीम पर आफत की दोहरी मार पड़ गई है, जो आगे मैचों में समस्या पैदा कर सकती है।

नेपाल के बाद

एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ा पाक की हालत खराब होती गई।

2 खिलाड़ी घायल

पाक को अभी सुपर 4 में श्रीलंका से अपना आखिरी मुकाबला खेलना है और वो मैच करो या मरो वाला है। ऐसे में उनके 2 प्रमुख गेंदबाज चोटिल हो गए हैं।

ये दोनों बाहर

तेज गेंदबाज नसीम शाह और हरिस रउफ दोनों को भारत के मुकाबले में चोट लगी थी, जिसके बाद ये दोनों के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।

श्रीलंका से है टक्कर

पाक का मुकाबला श्रीलंका से होने वाला है यह मैच कोलंबो में गुरुवार 14 सितंबर को खेला जाएगा। श्रीलंका के गेंदबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं।

श्रीलंका से है टक्कर

पाक का मुकाबला श्रीलंका से होने वाला है यह मैच कोलंबो में गुरुवार 14 सितंबर को खेला जाएगा। श्रीलंका के गेंदबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं।

नहीं किया ओवर पूरा

भारत के खिलाफ रिजर्व डे के दिन हरिस को साइड स्ट्रेन की समस्या हो गई जिसके चलते वो इस दिन गेंदबाजी ही नहीं कर सके।

नसीम को पेन

इसी मैच के 49 वें ओवर में नसीम शाह को गेंदबाजी करते वक्त लेफ्ट कंधे में दर्द शुरू हो गया था, जिसके कारण उनको बीच में ही ओवर छोड़ना पड़ा।

फाइनल की राह मुश्किल

अब पाकिस्तान के लिए फाइनल की राह मुश्किल लग रही है। फाइनल खेलने के लिए पाक को पहले श्रीलंका से सामना करना होगा।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Asia Cup 2023: सबसे ज्यादा रन बनाने में टॉप 7 में 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल