पाकिस्तान के सामने आज करो या मरो वाली स्थिति होगी, क्योंकि कोलकाता के ईडन गार्डन में उनके सामने बांग्लादेश की टीम है।
अगर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो इस मुकाबले में बड़े अंतर से जीत दर्ज करना होगा।
वैसे बांग्लादेश की टीम को हल्के में लेना ठीक नहीं होगा, क्योंकि यह एक ऐसी टीम है जो उलटफेर करने के लिए जानी जाती है।
पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, पिच बॉलिंग और बैटिंग दोनों के लिए अनुकूल है।
कोलकाता की पिच पर पहले बल्लेबाजी करना एक चुनौती है, क्योंकि शुरुआत में यहां तेज गेंदबाज को काफी ज्यादा मदद मिलती है।
कोलकाता की पिच पर पहले बल्लेबाजी करना एक चुनौती है, क्योंकि शुरुआत में यहां तेज गेंदबाज को काफी ज्यादा मदद मिलती है।
आज यदि पाकिस्तान को यह मैच जीतना है तो कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का लम्बा खेलना जरूरी है।
हालांकि, कप्तान बाहर का फॉर्म इस वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा है उनके बल्ले से एक भी शतकीय पारी अभी तक नहीं निकली है।
वहीं, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पाक बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इडेन गार्डन में उनकी गेंद परेशान कर सकती है।