क्या अफगानिस्तान करेगी सेमीफाइनल में क्वालीफाई?


By Prakhar Pandey31, Oct 2023 11:26 AMnaidunia.com

अफगानिस्तान का धमाल

एशिया टीमों में भारत के बाद इस विश्व कप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों में अफगानिस्तान का नाम आता है। अफगानिस्तान ने बड़ी से बड़ी टीमों को इस टूर्नामेंट में धूल चटाया है।

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

30 अक्टूबर को पुणे में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से श्रीलंका को पराजित कर दिया। इसी के साथ टीम ने सेमीफाइनल के सपने सजा लिए है।

सेमीफाइनल के सपने

सेमीफाइनल में इस समय जहां भारत का टिकट पक्का हो चुका है। वहीं साउथ अफ्रीका भी लगभग इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने के पास खड़ी है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

ऑस्ट्रेलिया इस समय प्वाइंट्स टेबल पर टॉप 4 में शामिल है। वहीं न्यूजीलैंड 6 में से 2 हार और 4 जीत के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

टिकी हैं उम्मीदें

श्रीलंका को हराने के साथ ही अफगानिस्तान इस समय पांचवे पायदान पर आ गई है। अफगानिस्तान ने अपने 6 में से 3 मैचों में जीत और उतने ही मैचों में हार का सामना कर चुकी है।

जीतने होंगे मैच

अफगानिस्तान को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए आने वाले सारे 3 मैच जीतने होंगे। जिसमें उसका सामना 3 नवंबर को नीदरलैंड, 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका से होना है।

चांसेस

अफगानिस्तान इस समय अपने सबसे बेस्ट फॉर्म में चल रही है। अफगानों ने विश्व विजेता इंग्लैंड, पड़ोसी पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया है। यह सब भी बड़ी टीमें ही हैं।

सेमीफाइनल का सफर

अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल का सफर मुश्किल जरूर है परंतु नामुमकिन नहीं है। अगर किस्मत का साथ और मैदान पर टीम अच्छा परफॉर्म करती हैं तो उसे जीतने से सेमीफाइनल खेलने से कोई नहीं रोक सकता है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Kohli Records: '0' पर आउट होने के बाद भी कोहली ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड