हस्त रेखा शास्त्र में बताया गया है कि हाथ पर मौजूद कौन-सी रेखाएं वैवाहिक जीवन की जानकारी देती है। यदि आपकी हथेली पर यह रेखा है तो मैरिड लाइफ में कोई परेशानी नहीं आएगी।
जिन लोगों की हथेली पर भाग्य रेखा स्पष्ट पतली और गहरी हो, उन्हें भाग्य का पूरा साथ मिलता है। इतना ही नहीं, उनकी मैरिज लाइफ भी अच्छी रहती है।
हस्त रेखा शास्त्र में बताया गया है कि स्त्री के दोनों हाथों पर हृदय रेखा का पतली और गहरी होना शुभ माना जाता है। इससे पता चलता है कि आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा।
अगर सूर्य पर्वत से कोई भी छोटी रेखा टकराक निकल रही है तो समझ लें कि ऐसे लोगों को पार्टनर का पूरा प्यार मिलेगा। इसके अलावा, वैवाहिक जीवन के कष्टों से छुटकारा मिल जाएगा।
हस्त रेखा शास्त्र के मुताबिक, हृदय रेखा से निकल कोई रेखा सूर्य पर्वत पर जाती है तो यह रेखा मैरिज लाइफ के लिए शुभ योग बनाती है।
जिन लोगों की हथेली पर दो मस्तिष्क रेखाएं होती हैं उनका वैवाहिक जीवन सुखी रहता है। ऐसे कपल को पार्टनर का साथ भी हर परिस्थिति में मिलता है।
जिन लोगों की हथेली पर दो हृदय रेखाएं और एक चंद्र रेखा होती है उनका वैवाहिक जीवन सुखी रहता है। माना जाता है कि ऐसे लोगों को पार्टनर का साथ पूरे जीवन मिलता है।
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। नईदुनिया की तरफ से उपरोक्त सूचना की पुष्टि नहीं की जा रही है।
यहां हमने जाना कि वैवाहिक जीवन के लिए हाथ की कौन-सी रेखाएं शुभ होती हैं। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ